मेवात में पेपर लीक कर फोटो खींचने वाला छात्र को किया गिरफ्तार, और साथ में सुपरवाइजर अध्यापक पर भी FIR दर्ज।
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में आए दिन हो रहे, बोर्ड परीक्षाओ में नकल कराने व पेपर लीक होने के मामले आए दिन सामने आ रहे है। जिसमे एक मामला आज नूंह के पुनहाना इलाके के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुनहाना से सामने आया है जहा पर एक छात्र और उसके रूम के सुपरवाइजर अध्यापक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, और छात्र को पुनहाना सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और छात्र पर पेपर के फोटो खींचने का आरोप लगाया है। जिसमे छात्र पुनहाना तहसील के जेहटाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का छात्र है, जो बारहवीं की परीक्षा दे रहा था, जिसके बाद पुनहाना के कई स्कूलों से पेपर लीक के मामले सामने आए है, आज पुनहाना में बारहवीं कक्षा का राजनीतिक विज्ञान का पेपर था, और पुनहाना के दो सेंटर के इस पेपर को रद्द कर दिया गया है। और पेपर करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिछले दिनों भी मेवात में ऐसा ही मामला देखने के लिए मिला है। जिससे मेवात क्षेत्र की शान में कसीदे पद गए है। और सरकार की मेवात क्षेत्र पर पैनी नजर बन गई है। वहीं मौजूद छात्रों से बातचीत करते हुवे, एक छात्र मोहम्मद शहादत और सहीर खान के द्वारा बताया गया की छात्र ने सुपरवाइजर अध्यापक के मौजूद न होने का फायदा उठाकर अपने नकल फेंकने वाले साथी का मोबाइल लिया और उसे फोटो खींच कर मोबाइल लोटा दिया, जिसके बाद ये पेपर पूरे सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, पेपर पर क्यूआर कोड होने वजह से छात्र के पेपर कोड का पता लग गया और छात्र को मौके कर पकड़ लिया गया।
(नूंह से Sahal Meo की खास रिपोर्ट)
Comments
Post a Comment